जसपुर। फन टीवी न्यूज़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई कार्यकर्ताओं की एक बैठक धर्मशाला मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। जिसका जिला प्रमुख दीपक राणा ,जिला संयोजक करन भारद्वाज, जिला सह संयोजक शुभम चौहान द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। बैठक में जिला प्रमुख राणा द्वारा अभाविप के 72 वर्षो के इतिहास एंव संगठन की कार्यपद्धति की जानकारी के विषय में विस्तार से बताया । साथ ही उन्होंने नगर इकाई का गठन किया।

जिसमें नगर अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ,नगर मंत्री अनिकेत जोशी ,तहसील संयोजक धीरज प्रजापति ,तहसील सहसंयोजक तुषार राणा, विशाल गोला, नगर उपाध्यक्ष नवनीत कुमार, रोहित गोला ,नगर सह मंत्री शिवम् कश्यप, राहुल राजपूत, नगर मीडिया प्रभारी नीरज प्रजापति, सह मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी प्रज्ज्वल शर्मा, सह सोशल मीडिया ऋषभ राजपूत, अमित कुमार, सुमित चौहान,अंकित, दीपांशु चौहान अनुराग शर्मा तथा कालेज कार्यकारिणी में कॉलेज अध्यक्ष राज कुंद्रा , कॉलेज मंत्री बलराज सिंह कॉलेज उपाध्य विशाल कश्यप, रजनीश कुमार ,कॉलेज सहमंत्री सचिन कुमार, हर्ष कुमार, कॉलेज मीडिया प्रभारी दीप ठाकुर, कॉलेज सहमीडिया कुनाल राजपूत, कॉलेज सोशल मीडिया हेमंत शर्मा, सहसोशल मीडिया अभिषेक कुमार, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य अंकित, विशाल, सुमित, पवन, मुकेश, हरीश आदि कार्यकारिणी की घोषणा की।