जसपुर। फन टीवी न्यूज़
11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर जेनेसिस इण्टरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में योग कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों एवं सभी अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। योग कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें योग शिक्षक रचना अरोरा व राजकुमार गुप्ता ने योग के महत्व के बारे में सभी को बताया। विद्यालय के योग दिवस के कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन सोहन सिंह सहोता, प्रबंध निदेशक सनप्रीत सहोता, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने भी प्रतिभाग कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

