ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

एसडीएम ने कालू सैयद मजार की बनाई निगरानी कमेटी को निरस्त किया

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कालू सैयद मजार पर प्रचलित व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने एवं वक्फ बोर्ड में मामला विचाराधीन होने पर एसडीएम ने पांच दिन पूर्व बनाई निगरानी कमेटी को निरस्त कर दिया। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर प्रभारी पतरामपुर पुलिस चौकी, राजस्व निरीक्षक वाहिद हुसैन, ग्राम प्रधान पतरामपुर जसवीर कौर, ग्राम प्रधान भोगपुर सिमरनजीत कौर, ग्राम प्रधान हजीरो बिल्किस जहां, ग्राम प्रधान मनोरथपुर शहनाज को शामिल कर निगरानी समिति बनाई थी। रविवार को पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के साथ लोगों ने मजार पर पहुंचकर चार्ज दिलाया। आरोप है कुछ लोगों ने मजार पर प्रचलित व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। जिसकी जानकारी एसडीएम को मिली तो उन्होंने प्रकरण में जानकारी लेकर सोमवार को कमेटी को निरस्त कर दिया। एसडीएम ने कहा मजार को लेकर वक्फ बोर्ड में मामला विचाराधीन होने पर कमेटी को निरस्त कर दिया गया है।

वही कालू सैयद मजार पर निगरानी कमेटी बनाने एवं कमेटी द्वारा मजार पर प्रचलित व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने की कोशिश करने पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मौ आरिफ के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपे। उन्होंने कमेटी निरस्त करने की मांग की। मौके पर मो. आरिफ, शाहरूख, शाहआलम, सादिक, अशरफ, वसीम, एजाज, अमजद, राशिद, मजनू मौजूद रहे। वहीं एआईएमआईएम ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कुछ असामाजिक तत्व कालू सैयद मजार को कालू सिद्ध बताकर फेसबुक में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। मोके पर शाने इलाही, सादिक हुसैन, सोनू कादरी, आदि रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!