जसपुर। फन टीवी न्यूज
पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कल कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जसपुर में विधायक परिवर्तन का संदेश दे गयी। पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान विधायक तमाम प्रलोभन देने के बावजूद भी रैली में कुछ लोग ही जुटा पाए। विधायक का विपक्षी खेमा विधायक पर भारी पड़ता दिखाई पड़ा। रैली के फ्लॉप होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी रैली से कन्नी काट ली। क्योकि शीर्ष नेतृत्व और पूर्व मुख्यमंत्री काशीपुर तो पहुंचे परन्तु उन्होंने जसपुर की रैली में ना पहुंचकर रैली के फ्लॉप होने का स्पष्ट संदेश दिया। पूर्व विधायक डॉ सिंघल ने कहा कि कल हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जसपुर में विधायक परिवर्तन का संदेश दे गई। इस अवसर पर मुकेश कुमार, सुरेंद्र चौहान, सुधीर विश्नोई, विनीत चौहान, राजकुमार गुम्बर, डॉ सुदेश चौहान, वनोद प्रजापति, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, अभिषेक चौहान, विशाल कश्यप, देवेंद्र चौहान, आनंद वाल्मीकि, भूदेव सिंह, सरवन सिंह, गुरचरण सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ को देख कर दिमागी रूप से दिवालिया हो गये है पूर्व विधायकः आदेश चौहान

जसपुर। विधायक आदेश चौहान ने पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल के वयान को निराधार बताते हुऐ कहा कि पूर्व विधायक परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखकर बोखला गये है और दिमागी रूप से दिवालिया हो गये है। उन्होने कहा कि भाजपा की जन आर्शिवाद रैली में पूर्व विधायक से दो सौ लोग भी इकठठा नही हो पाये वही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हजारो की संख्या में जो लोग आये उनको नही दिखे यह उनके दिमाग का दिवालिया होना साबित करता है। उन्होने कहा कि मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, तीन कृर्षि कानून के खिलाफ कर्मचारियों के शोषण, विकास के तमाम मुद्दों के खिलाफ जनता सड़को पर आयी। जहॉ तक खेमे में बटने की बात है तो उन्होने कहा कि कांग्रेस राष्टीय पार्टी है टिकिट मांगने का अधिकार सबको है और परिर्वतन यात्रा का स्वागत करने का अधिकार सबको है उन्होने कहा कि जसपुर में यात्रा का दो जगह कार्यक्रम था वही रामनगर में कार्यक्रम छ जगह था जिसको शीर्ष नेतृत्व ने नेताओ को दो हिस्सो में बाट कर परिवर्तन यात्रा को निकाला। परिवर्तन यात्रा के शीर्ष नेता रात्रि 9 बजे काशीपुर पहुंचे जिनका तय समय में जसपुर विधान सभा क्षेत्र में पहुंच पाना असंभव था। विधायक परिवर्तन के जबाब में विधायक आदेश ने कहा कि यह तो जसपुर का युवा, मातृ शक्ति और बुजुर्ग 2022 के चुनाव में बतायेगा कि जनता किसका परिवर्तन करेगी।