अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने सौपी जिम्मेदारी
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आप नेता डॉ. यूनुस चौधरी ने स. पलविंदर सिंह डम्पी को सौंपी अल्पसंख्यक मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी जसपुर। समूचे उत्तराखंड प्रदेश के साथ ही जसपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी को बेहद मजबूत करते आ रहे आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता कुण्डा निवासी पलविंदर सिंह डम्पी को आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है।

संबंधित नियुक्ति-पत्र सौंपते हुए डॉ. यूनुस चौधरी नेअपेक्षा की है कि स. पलविंदर सिंह डम्पी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विचारों और जनहितकारी नीतियों तथा विकास एवं रोजगार संबंधित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाते हुए पार्टी को और मजबूती प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। स. पलविंदर सिंह डम्पी के आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त होने पर पूर्व प्रधान मंजीत सिंह देवल, वजीर सिंह, निरवेर सिंह, साहिब सिंह, रविंदर सिंह दारा, बलिहार सिंह, सुरजीत सिंह, बंटी, शैलेन्द्र वर्मा व मोहित वर्मा आदि समेत आम आदमी पार्टी से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं व अन्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है।

