ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया ब्राइट स्टार्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समारोह जसपुर के ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी, द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। साथ ही पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, भाजपा जिला प्रभारी श्री पुष्कर सिंह काला, काशीपुर विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा और सहोता अस्पताल के डॉ. रवि सहोता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद राजस्थान की संस्कृति को समर्पित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। पहाड़ी लोक नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, भांगड़ा और क्रिकेट पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा आर्य का स्वागत विद्यालय के संस्थापक सुनील काम्बोज ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। साथ ही डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, मनोज पाल, पुष्कर सिंह काला, त्रिलोक सिंह चीमा एवं डॉ. रवि सहोता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में, खेल मंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है। पहले जहाँ खेलों को केवल एक शौक माना जाता था, वहीं आज यह एक उज्ज्वल करियर विकल्प बन गया है। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि उत्तराखंड के बच्चे आगामी ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, ष्आज स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम बन गए हैं। ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल अकादमी इस दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 36 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है और राज्य में स्टेडियमों की माँग स्पष्ट करती है कि समाज की सोच में बड़ा बदलाव आया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन प्रधानाचार्या श्रीमती मधु शर्मा जी द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात श्रीमती रेखा आर्या जी ने क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के चयन स्थल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया तथा एक गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर क्रिकेट प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत भी की। यह आयोजन न केवल खेल भावना का प्रतीक था, बल्कि भारतीय संस्कृति एवं एकता का जीवंत उदाहरण भी बना। वही सीबीएसई नॉर्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी में 25 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न राज्यों के 105 विद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। विद्यालय के प्रबंधक अमित काम्बोज एक खेल प्रेमी हैं और विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने विद्यालय में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, तैराकी आदि सभी प्रकार के खेलों की उचित व्यवस्था की है और प्रत्येक खेल के लिए पूर्णतः प्रशिक्षित प्रशिक्षक भी नियुक्त किए हैं। यही कारण है कि विद्यालय के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!