ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर के पूर्व भाजपा नेता आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दिल्ली सचिवालय में दिलायी सदस्यता

जसपुर- फनटीवी न्यूज़
जसपुर के पूर्व भाजपा नेता अजय अगवाल ने 40 साल भारतीय जनता पार्टी मे रहकर पार्टी के विभिन्न छोटे बड़े पदो पर सक्रीय रहते हुए पार्टी की सेवा की किन्तु विगत दिनो से कोरोना काल के चलते पार्टी और प्रदेश सरकार की गलत नीतियो से त्रस्त होकर लगभग डेढ़ माह पूर्व उन्होने पार्टी की सक्रीय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नगर में अजय अग्रवाल के भाजपा छोड़ने तथा आम आदमी पार्टी मे जाने की चर्चाओ का बाजार गर्म था जिसे अजय अग्रवाल खरिज करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन आज दिल्ली सचिवालय में आप पार्टी के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के समक्ष सदस्यता ग्रहण की उनके साथ उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, स्वतांग अग्रवाल, तथा काशीपुर के उद्योगपति अनिल मित्तल ने भी सदस्यता ग्रहण की।

वही जिस तरह से उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के शासन में प्रदेश में 20 सालो में विकास ना होने रोजगार न देने तथा प्रदेश से पलायन ने रोकने से जनता परेशान है जिससे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी तीसरा विकल्प वन कर उभरी है वही मनीष सिसोदिया ने अजय अग्रवाल को प्रदेश में भ्रमण कर पार्टी को मजबूत करने तथा विधान सभाओ में बूथ स्तर पर आम आदमी पार्टी को मजबूत करने की बात कही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!