जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आईएमए एवं पीएमएचएसए की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर्स डे मनाया गया। मंगलवार को सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र मोहन, गहलोत के नेतृत्व में आईएमए एवं पीएमएचएसए के डॉक्टर्स की टीम द्वारा सरकारी अस्पताल में मरीजो को फल तथा मिष्ठान वितरण कर डाक्टर्स डे मनाया गया। साथ ही जसपुर क्षेत्र में मरीज़ों की और अच्छी देखभाल कैसे की जा सके इस पर भी विचार विर्मश किया गया और बदलते मौसमो में मरीजो और महिला, पुरूष, वृद्ध एवं बच्चो को विमारियो से बचाव के तरीके बताये गये । इस मौके पर डॉ. धीरेन्द्र मोहन, गहलोत डॉ एमपी सिंह, डॉ आशु सिंघल, डॉ नीरज चौहान, डॉ. प्रभात सागवान, डॉ जीतू गहलोत, डॉ. मेहताब, डॉ. नेहा आदि मौजूद रहे।

