ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर दौरे से पहले अटकी परियोजनाए पूरी करे सीएमः आदेश चौहान

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि सीएम जसपुर दौरे से पहले अटकी परियोजनाएं एवं पूर्व में की गई मांगों को पूरा करें। सीएम जसपुर की मांगों को पूरा करते हैं तो जनता उनका स्वगत करेगी। अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए आदेश चौहान ने कहा कि बीते पांच वर्षों से भाजपा तीन सीएम बदल चुकी है। वह तीनों मुख्यमंत्रियों को जसपुर की मांगों को पूरा करने को मांग पत्र दे चुके हैं, लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की गई। कहा कि सीएम पुष्कर धामी 30 नवंबर को जसपुर आ रहे हैं। वह जसपुर आने से पहले तीरथ नगर गांव को राजस्व गांव घोषित करने, भाजपा सरकार से निरस्त खेल स्टेडियम को बहाल करने, रोडवेज बस अड्डा निर्माण को रकम देने, नगर पालिका कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए राशि अवमुक्त करने आदि मांगें पूरा करेंगे तो जनता उनका स्वागत करेगी। मौके पर डॉ.एमपी सिंह, नईम प्रधान, गजेंद्र चौहान, डॉ.शुभ चंद, भीष्म सिंह गहलोत, हिमांशु नंबरदार, आफताब अंसारी, सर्वेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Watch Fun Tv News Channel
Video Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!