ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में आयोजित हुआ प्रदेश कांग्रेस महिला कार्यकर्ता सम्मेलन

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आज कांग्रेस महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जसपुर के हीरा गार्डेन पहुँची। जंहॉ जिला अध्यक्ष करिश्मा गहलौत एवं विधायक आदेश चौहान ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि आने बाले समय में निकाय चुनाव पंचायत चुनाव ओर लोकसभा चुनाव निकट है जिसके चलते एक जिम्मेदारी है जिसमे जिलाध्यक्षो से ब्लाक अध्यक्षो ओर कार्यकर्ताओ से मुलाकात हो ताकि आने वाले चुनाव में महिलाओं की भागेदारी बढ़ चढ़ कर हो और कांग्रेस ब्लाक संगठन वार्डाे से ओर प्रत्येक बूथों से दस दस महिलाओं को अपने संगठन से जोड़ना चाह रहे है इसलिए प्रदेश भर में उनका दौरा चल रहा है और कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किये जा रहे है

वंही जिला अध्यक्ष करिश्मा गहलौत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ये जो भाजपा सरकार है ये आम आदमी की सरकार नही है ये सिर्फ बड़े लोगों की सरकार है ये अपनी मनमर्जी से चल रही है जनता के हित के लिए सरकार बनाई जाती है ताकि विकास हो सके लेकिन भाजपा सरकार अपनी मर्जी से काम कर रही है। जिसको उखाड़ फेकने का समय अब निकट आ रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष करिश्मा गहलौत, अल्का पाल, मिथलेश चौहान, दीपा गहलौत, कोमल चौधरी, डोली चौहान, सिमरानजीत कौर, पवनदीप भुल्लर, गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, आबिद नूरी, हिमान्शु नम्बरदार, सर्वेश चौहान, दारा प्रधान, हनीफ प्रधान, संजय राजपूत आदि मौजूद रहें

Leave a Comment

error: Content is protected !!