ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने अंकिता भंडारी मामले को लेकर फूंका पुतला

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश जारी है। इसी कड़ी में जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य मार्गाे पर प्रदर्शन किया तथा सुभाष चौक पर भटटू, गटटू और टटटू का पुतला दहन किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले में पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला है और सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है और जनता के सब्र की परीक्षा ली जा रही है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए। आदेश चौहान ने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी। पुतला दहन के दौरान क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया। मौके पर गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, मोईनु, नाजिम मेम्बर, सर्वेश चौहान, हिमांशु, टिक्कु, राहुल, अभिषेक, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!