ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में क्षत्रिय महासभा ने 125 कोरोना यौद्वाओं को किया सम्मानित

-कोरोना डयूटी में लगे अफसर, शिक्षकों मीडिया कर्मियो समेत सामाजिक संस्थाओं को दिए प्रशस्ति पत्र

जसपुर। समीर परवेज
क्षत्रिय महासभा ने कोरोना के दौरान अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले अफसरो, शिक्षको, मीडिया कर्मियो सामाजिक संस्थाओं समेत करीब 125 कोरोना योद्वाओं को सम्मानित किया। इस दौरान लाॅकडाउन में उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना भी की गई। क्षत्रिय महासभा के कार्यालय पर चार चरणों में कोरोना योद्वाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान से पहले अध्यक्ष राजकुमार और महासचिव अदित्य गहलोत ने सभी योद्वाओं की थर्मल स्कैनिंग कर सैनेटाइज किया।

तथा सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए कोरोना डयूटी में लगे करीब एक सौ शिक्षकों को महासभा के संरक्षक विधायक आदेश चैहान एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र एवं डायरी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सामाजिक संस्था समदशीर्, व्यापार मंडल रेडक्रास, राष्ट सेवा मंच, पंजाबी महासभा के अध्यक्षो एवं महामंत्रियो तथा मीडिया कर्मियो को भी सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक आदेश चोहान, मुकेश पधान, अदित्य गहलोत, राजकुमार चोहान, शैलेंद्र गहलोत, अशोक गहलोत, गजेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, हिमांशू नंबरदार, भीष्म सिंह, गिरवर सिंह, हद्वयेश चोहान, राहुल बंटी, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!