ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में पंचायत चुनाव में जीत कर आये ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्यो को किया सम्मानित

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने पंचायत चुनाव में जीत कर आये ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्यो को सम्मानित किया। जसपुर के स्वागत मंडप में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने ब्लाक जसपुर के 51 ग्राम सभा के निर्वाचित ग्राम प्रधानो को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में पहुॅचे 43 ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, वीडीसी मेम्बरो को उन्होने मंच पर फूलमाला पहनाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. सिंघल ने सभी से मिलजुल कर कार्य करने तथा अपने ग्राम क्षेत्र का विकास करने तथा विकास कार्याे के लिए जिला योजना के अंर्तगत धन स्वीकृत कराने को लेकर प्रधानो का ज्ञान वर्धन किया।मौके पर सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ. सुदेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य सनी पधान, तीरथ सिंह, प्रगट पन्नू, सुखवंत पन्नू ,आशीष चौहान, नवनीत चौहान, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अनुज कुमार, दिलशाद, पंकज सिंह,रिंकी देवी, गुरमेज, रविंदर सिंह, राजेश्वरी देवी, नईम अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!