ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओ की अपार भीड़

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में श्री अग्रवाल सभा भवन से दूसरी बार भगवान श्री जगन्नाथ महाराज जी की रथयात्रा की यात्रा बड़े ही धूमधाम हर्षाेल्लास बैण्ड बाजे डोल नगाडो के साथ बड़े ही श्रद्धा भक्ति भाव से निकाली।यात्रा श्री हरि नाम संकीर्तन प्रचार सेवा समिति, जसपुर से अतुल बंसल, हरीश ग्रोवर टोनी, सुंदरलाल अरोड़ा, प्रदीप गोयल के नेतृत्व में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा अग्रवाल सभा भवन जसपुर से मंगलवार को दोपहर लगभग 4 बजे प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों ठाकुर मंदिर, चौक बाजार, सब्जी मंडी, गणपति स्वीट्स, गन्दा नाला, पीपीएनटी इंटर कॉलेज, कोतवाली रोड, गाँधी आश्रम से होते हुए श्री अग्रवाल सभा भवन जसपुर में समापन किया गया। उन्होंने पंडित प्रेम पंत ने बताया कि इससे पूर्व अग्रवाल सभा भवन, जसपुर में दोपहर 2ः00 बजे संकीर्तन एवं छप्पन भोग कार्यक्रम तत्पश्चात 3ः00 बजे रथ यात्रा हेतु पूजा आरती का कार्यक्रम किया गया।भक्त पंडित प्रेम पंत ने बताया कि रथ यात्रा महोत्सव के बाद श्री अग्रवाल सभा भवन में शाम 8ः30 बजे प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने जसपुर नगर एवं क्षेत्र के समस्त भक्तजनों से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल होने पर सभी श्रद्धालु भक्तो आभार व्यक्त किया। श्री हरि नाम संकीर्तन प्रचार सेवा समिति के अतुल बंसल ने बताया कि समिति के स्व. श्री हरीश प्रभु जी की प्रेरणा से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भगवान श्री कृष्णा अपने अत्यधिक दयालु रूप श्री जगन्नाथ जी, अपने बड़े भाई बलराम जी (श्री बलदेव जी) एवं अपनी बहन सुभद्रा जी के साथ आपको दर्शन देने अपने रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। नगर एवं क्षेत्रवासी रथ यात्रा में सम्मिलित होकर विभिन्न नगरों से आए भक्तों के संग श्री भगवान जी का गुणगान किया, भगवान को प्रणाम कर तथा अपने हाथों से रथ का रस्सा खींच एवं पुष्प वर्षा के साथ श्री भगवान जी का स्वागत किया गया। मौके पर निकेश अग्रवाल, अवलोक जैन, हरिओम सिंह, विमल अग्रवाल, अर्पित रस्तौगी अनुराग अग्रवाल, अंकुर बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!