ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में 100 महिलाओं ने थामा आप पार्टी का दामन

जसपुर। आप पार्टी लगातार पैर पसार रही है। मोहल्ला जुलाहान में हुए कार्यक्रम में एक सौ महिलाआें ने आप का दामन थामा।साथ ही प्रदेश में बदलाव की बात कही।
यहॉ मोहल्ला जुलाहान में शमशेर इदरीसी के कार्यालय में हुए कार्यक्रम में आप से मोहल्ले की एक सौ महिलायें जुड़ी। उन्होंने पार्टी में विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण की।जिला प्रभारी अमिताभ सक्सेना ने शमशेर इदरीसी,नफीस अंसारी, अकरम आदि को आप की सदस्यता दिलाई। जिला प्रभारी ने कहा कि राज्य की जनता अब प्रदेश में बदलाव चाहती है। लोग तेजी से आप से जुड़ते जा रहे है। आप नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि वह समय जल्द ही आने वाला है। जब प्रदेश में पूरी तरह से बदलाव की लहर चलेगी। उन्होंने लोगों से आप से जुड़ने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!