ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर मे सील मदरसा अरविया एहले सुन्नत रियाजुल उलूम खोला गया

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
प्रशासन दुवारा सील किए गए जसपुर के एक मदरसे को हाईकोर्ट के आदेश पर बीते सोमवार को एसडीएम ने मदरसा खोलने के आदेश जारी किये थे। जिसको राजस्व अधिकारी ने मदरसा कमेटी के लोगो की मोजूदगी में खोला गया। मौहल्ला भूप सिंह स्थित मदरसा अरविया एहले सुन्नत रियाजुल उलूम (सक्को वाली माजिद) को आज राजस्व निरिक्षक धनेश कुमार शर्मा द्वारा प्रबंधक मुबारिक हुसैन एवं कमेटी के अन्य लोगो की मौजूदगी में सील मदरसे को खोल दिया गया।

मदरसा खोले जाने के बाद मौहल्ले वासियो में खुशी की लहर दौड़ गयी। वही मदरसा कमेटी के लोगो ने मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर की। मौके पर सुल्तान भारती, अखलाक अहमद एडवोकेट, मुबारिक हुसैन, वसीम खान, आफताब हुसैन, समीर परवेज, नाजिम खान, आलिम खान, मौ. नफीस अहमद, तौफीक, नौशाद एडवोकेट, मौ. आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!