जसपुर। फन टीवी न्यूज़
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जसपुर के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को सम्मानित किया। सोमवार को आयोजित व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में निजीकरणो से नहीं पहुंच सके पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट को आज सुबह उनके कार्यालय पर पहुंचकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने उन्हे फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना औैर व्यापारियो की समय समय पर आने वाली समस्याओ में सहोग करने की अपील की। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह, महामंत्री विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पित रस्तोगी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोकचंद अरोड़ा, राकेश कुमार, हरीश कुमार टोनी, अरूण कुमार, अंकुर बंसल, समीर परवेज, गुलशन कुमार, विजय कुमार, राजुल जैन, रोशन लाल आदि मौजूद रहे।