जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में ग्राम श्याम नगर में आदर्श रामलीला कमेटी के शुभारंभ पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी द्वारा किया गया। रामलीला कमेटी ने डॉ युनुस चौधरी को शॉल उड़ाकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

वही डॉ युनुस चौधरी ने कहा कि जनता एवं समाज भागवान राम के आर्दशो को अपने जीवन में उतारने की बात कही। वही उन्होने सभी से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर ग्राम प्रधान मोनू कुमार, डॉ राजेंद्र रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शुभम आर्य, आशीष चौधरी, शहजाद मलिक, फैजुर रहमान, देवेंद्र कुमार, आलोक पांड,े मुन्ना सिंह, नमन सिंह धामी आदि मौजूद रहे।


