[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=””] जसपुर-फन टीवी न्यूज़ एसडीएम सुंदर सिंह एवं सीओ मनोज ठाकुर ने कोरोनो से मृत्यु के पश्चात अंतिम संस्कार हेतु तहसील प्रांगण में अधिकारियो तथा नगर व क्षेत्र के लोगो के साथ एक बैठक कर टीमे वनायी। बैठक में एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र में कोरोनो से मृत्यु के पश्चात अंतिम संस्कार हेतु तीन टीमें बनायी गयी है जिसमे नगर पालिका शहरी क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र होंगे तीनो क्षेत्रो की टीमो मे सह नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है जिसमे नगर पालिका शहरी क्षेत्र में ईओ नजर अली नगर पंचायत क्षेत्र में ईओ मो. इस्लाम तथा ग्रामीण क्षेत्र में वीडीओ राजेन्द्र सिंह विष्ट को सह नोडल अधिकारी वनाया गया है

जिनके अंर्तगत हर क्षेत्र में दो टीमे बनाकर चार चार लोगो को सदस्य वनाया गया है सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि जिस किसी की भी कोरोना संक्रमण से मृत्यु होती है तो उसका अंतिम संस्कार नोडल अधिकारी के दिशा निर्देशो द्वारा वनायी गयी टीमो के सदस्यो द्वारा कराया जायेगा वही उन्होने बताया कि अंतिम संस्कार हेतु वनायी गयी टीम के चारो सदस्यो को 300 रूपये दिये जाने के निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये है मौके पर कोतवाल एनवी भटट एसएसआई ललित जोशी, ईओ नजर अली, ईओ मो. इस्लाम, वीडिओ राजेन्द्र विष्ट, चेयरमेन प्रतिनिधि हाजी राशिद, राशिद हुसैन, शाहनावाज हुसैन, गुरचरन सिंह, वृहम्मानन्द, विश्वपाल विश्नोई राजाराम राजपूत, आदि लोग मौजूद रहे।

