ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

भूमि पैमाईश में किसानो को आ रही दिक्कतो को लेकर एसडीएम से मिले विधायक

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर विधान सभा क्षेत्र में भूमि की पैमाईश में आ रही दिक्कतो को लेकर विधायक आदेश चौहान ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम चतर सिंह चौहान से मुलाकात की। विधायक आदेश चौहान ने एसडीएम को बताया कि उनके पास क्षेत्र में किसानो की भूमि की पैमाईश ना किये जाने की शिकायते लगातार आ रही है। क्षेत्र के किसानो का शुल्क जमा होने के बाबजूद भूमि की पैमाईश के लिए राजस्व विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे है।

विधायक आदेश चौहान ने बताया जसपुर क्षेत्र में पिछले दो बर्षो से लगातार चकबंदी मार्ग, हदबंदी की सौ शिकायते पेंडिंग है राजस्व विभाग द्वारा पिछले दौ साल से उनकी पैमाईश नही हो रही थी उन्होने कहा कि पहले यह काम रिटायर्ड अमीन करते थे अब यह कार्य कानूनगो को सौप दिया गया है किसानो को नोटिस देने के बाद भी पैमाईश नही हो पा रही है। उन्होने एसडीएम और कानूनगो से जल्द भूमि की पैमाईशो को करने को कहा। वही एसडीएम चतर सिह चौहान ने राजस्व निरिक्षक धनेश शर्मा को बुलाकार सभी पुराने मामलो का जल्द निपटारा करने को कहा हैै। मौके पर गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, सुंदरपाल एडवोकेट कपिल मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!