ग्रामीण क्षेत्रो में भाजपा का पांच हजार मास्क बांटने का लक्ष्य
जसपुर। भाजपाई ग्रामीण इलाकों में जाकर जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटने के कार्य में जुट गये है। भाजपाई जसपुर ब्लाक के गांवों में पांच हजार मास्क गरीब मजदूरों को बांटेंगे। बता दें कि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज पाल एवं महुवाडाबरा मंडल के अध्यक्ष विनीत चैहान ने कोरोना वायरस की वजह से परेशान लोगों की मदद करने के उददेश्य से ग्रामीणों को मास्क बांटने का बीड़ा उठाया है। उददेश्य को पूरा करने को लेकर कई गांवों में महिलाओं को मास्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

मास्क बांटने की शुरूआत ग्राम कासमपुर से की गई। पहले दिन मनोज पाल एवं विनीत चैहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार मास्क बांटे। मनोज पाल ने बताया कि वह पांच हजार मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में बांटेंगे। उन्होंने केवल उन ही लोगों को मास्क दिए है, जो इसे खरीदने में सक्षम नहीं थे।
