ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

मुस्लिम समुदाय ने मनायी ईद मिलादुन्नबी

घरों में ही मनाया नबी की यौमे पैदाईश का जश्न, गली मोहल्ले और मस्जिदों को सजाया गया, नहीं निकला जुलूसे मोहम्मदी

जसपुर। फनटीवी न्यूज़
कोरोना के चलते नगर में जुलूस ए मोहम्मदी तो नहीं निकला, लेकिन उत्साहित मुस्लिमों ने नबी की यौमे पैदाइश का जश्न मे ही मनाया नगर के गली मोहल्लों और मस्जिदों को सजाया गया है। वहीं, उलेमाओं ने मस्जिदों में तकरीर के साथ दुआऐ की।
नगर की लकड़ी मंडी में झालर लाइटें लगवाई है। इसके अलावा नौशाद सम्राट आदि के द्वारा नगर के कई मोहल्लों में झालर, लगवाई गई है। तथा मस्जिद एवं घरों को लाइटों से सजाया गया है। नमाजे जुमा के बाद जगह जगह नियाज कर गरीब और बेसहारा लोगों को खाना बांटा जायेगा। साथ ही नमाजों में भारत को कोरोना से निजात, देश में अमन तरक्की एवं अपने हकों में मुस्लिम दुआयें करेंगे। गुरूवार को उलेमाओं ने मस्जिदों में तकरीर कर मोहम्मद साहब के बारे में बताया। तथा खुदा एवं नबी के बताये रास्ते पर चलने का आहवान किया। मदरसा बदरूलऊलूम के प्रधानाचार्य मौलाना असीरूददीन ने मुस्लिमों से डीजे,गानों का प्रयोग न करने की अपील की है।उधर, इस्लामी झंडे, बिल्लों की भी जमकर बिक्री हो रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!