जसपुर। फन टीवी न्यूज़
मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर जसपुर प्रशासन ने कोतवाली परिसर में मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, सीओ दीपक सिंह ने नगर के गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिको की मोहर्रम के जुलुस के दौरान आने वाली समस्याओ को सुना तथा सम्बंधित अधिकारियो के दिशा निदेश दिये। बैठक में सीओ दीपक सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मोहर्रम जुलुस के रास्ते में मौजूद बिजली के तारों को दुरस्त कर ऊँचा कर ले उन्होने एसडीओ विधुत विभाग, नगर पालिका के अधिकारियो को निर्देशित कर मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आम जनता से सहयोग और भाईचारे की अपील की। इस दौरान एसएसआई जावेद मलिक, चेयरमैन नौशाद सम्राट, एसडीओ सद्दाम अली, ईओ शाहिद अली, सदर नफीस अहमद, राजकुमार चौहान, सुधीर विश्नोई, विशाल कुमार, रोबी मेम्बर, नफीस मेम्बर आदि मौजूद रहे।