जसपुर। फन टीवी न्यूज़
एक युवक ने गृह कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ग्राम पतरामपुर निवासी एक कृषक पिता ने अपने 20 वर्षीय पुत्र से शनिवार की शाम को अपने सब्जी के खेत पर जाने के लिए कहा था । पुत्र ने खेत पर जाने से मना कर दिया था । ग्रामीण बताते हैं इसी बात को लेकर पिता पुत्र में नोकझोंक हो गई। देर शाम को युवक ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर छत के कड़े में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। रात्रि को जब उसकी मां उसको खाना खाने के लिए बुलाने गई दरवाजा बंद मिला महिला ने अपने परिजनों को बुलाया उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और ग्राम के ही डॉक्टर को बुलाकर उसे दिखाया डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । तब परिजनों ने रात्रि को ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पतरामपुर पुलिस चैकी इंचार्ज दीवान सिंह बिष्ट ने बताया उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है। और वह जांच कर रहे हैं
