ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

यूपीएससी 2020 की परीक्षा में जसपुर के अर्पित ने हासिल की 297वी रैंक

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसुपर के छात्र अर्पित चौहान ने यूपीएससी 2020 की परीक्षा में 297वी रैंक प्राप्त की है। चमन बाग कॉलोनी निवासी अर्पित चौहान के पिता बलकरन सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में अध्यापक है। माता अनीता चौहान जीजीआईसी में शिक्षिका है। अर्पित चौहान ने बताया कि उसने हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा मारिया स्कूल काशीपुर से उत्तीर्ण की थी। बीटेक कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर यूनिवर्सिटी से किया था। उसके पश्चात उसने घर पर ही रहकर यूपीएससी की तैयारी की थी। उसकी यूपीएससी परीक्षा में 297वी रैंक आई है। अर्पित चौहान ने बताया कि उसने घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी की थी। उसके यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उसे बधाई देने वालों का ताता लगा है। विधायक आदेश चौहान, एवं क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियो ने अर्पित के घर पहुंच उसे मिठाई खिलाकार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी।

वही अर्पित चौहान के घर पहुॅचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनोज पाल ब्लाक प्रमुख पति गुरताज भुल्लर, पूर्व नगर अध्यक्ष कमल चौहान ने अर्पित चौहान को फूलमाला पहनाकर उनको बधाई दी। मौके पर राजकुमार चौहान, गजेन्द्र चौहान, आदित्य गहलौत, शैलेन्द्र गहलौत, सर्वेश चौहान, कपिल, सुशांत विश्नोई आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!