जसपुर। फन टीवी न्यूज़
ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी एवं विधायक को ज्ञापन देकर ग्राम विकास अधिकारी पर अवैध वसूली करवाए जाने के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है । ग्राम नारायणपुर निवासियों ने खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट और विधायक आदेश चैहान को दिए ज्ञापन में कहा कि उनके ग्राम में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने अपने कार्यालय में ग्रामीणों का कार्य करने के लिए दो युवकों को रख रखा है। यह युवक एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड बनाने के दो हजार रुपए अंत्योदय राशन कार्ड बनाए जाने के 3 से 4 हजार रुपए लेते हैं। परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्र लेने के लिए ग्रामीणों से अवैध वसूली करते हैं । ग्रामीणों ने आरोपों की जांच करा कर ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय से युवकों को हटाए जाने अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दीपक यादव, चंद्रपाल सिंह ,राजेंद्र सिंह, प्रेम सिंह ,शरद कुमार, नीरज सिंह, दिलशाद हुसैन, अतर सिंह ,हरिओम सिंह, ओम प्रकाश ,बबीता, शबनम आदि शामिल थे।
