ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
महुवाडाबरा मंडल मे भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक
अभियान की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुगर मिल गेस्ट हाउस में सफल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि डॉ ध्यान सिंह, डॉ आशू सिंघल, व डॉ सुदेश कुमार ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। वही सम्भावित कोविड 19 की तीसरी लहर से सावधान रहने व सतर्कता के बारे मे बताया एवं योगाभ्यास का प्रशिक्षण भी कराया गया। इस मौके पर विजयपाल सैनी, प्राशीष विश्नोई, अभिषेक कुमार, अमर प्रताप, अशोक चौहान, ललित चौधरी मौजूद रहे।

उधर राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला सहसंयोजक डॉ सुदेश कुमार ने बताया कि जसपुर मंडल एवं भरतपुर मंडल में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न की गई है जिसमें कार्यकर्ताओ को कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। वही राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की प्रशिक्षण बुक भी हर बूथ के कार्यकर्ताओ को प्रदान की गई जिसमें कोरोना से बचाव हेतु समस्त जानकारी दी गई है। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, डॉ. सुदेश कुमार, राजकुमार गुम्बर, सचिन वाटला, हरप्रीत हैप्पी, सरवन सिद्धु, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!