जसपुर। फन टीवी न्यूज़
सहायक लेखकार की परीक्षा उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की और से 12 से 14 सितम्बर के मध्य ऑनलाईन आयोजित की गई थी। जिसमें प्रदेश भर से 9 हजार अभ्यार्थी शामिल हुए थे। अभ्यार्थीयो के विरोध के बाद भी आयोग ने परीक्षा ऑफलाईन नही कराई जिसमें आयोग द्वारा आस्वासन भी दिया गया था कि अभ्यार्थीयो के लिए अंग्रेजी के प्रश्नो का सही अनुवाद दिया जायेगा लेकिन ऐसा नही हुआ।

जिसके चलते जसपुर के दर्जनो अभ्यार्थीयो ने विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया तथा मुख्यमंत्री को प्रेक्षित एक ज्ञापन सौपकर सहायक लेखकार की परीक्षा को रदद कर पुनः पुराने तरीके से कराने की मांग की।वही विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सहायक लेखकार की परीक्षा में जो गलतिया हुई है उसके सम्बंध में वह मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री से वार्ता कर परीक्षा दुबारा कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर सूरज, रूद्रप्रताप, सागर, मोहसिन, वसीम, सुशील सेठी, दीपक, अमन, मोहित, अवनीश शर्मा आदि मौजूद थें।


