महोत्सव में बहुउददेशीय शिविर, चिकित्सा कैंप के साथ नगर पालिका भवन, रेडिओ स्टेशन का होगा लोकार्पण
जसुपर।फन टीवी न्यूज़
जसपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे विनय रोहेला एवं जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने भाजपा कार्यालय का फीता काटकर शुभारंम्भ किया। वही राजकुमार चौहान एवं कार्यकर्ताओ ने फूलमाल पहनाकर उनका स्वागत किया। पत्रकार वार्ता में विनय रोहेला ने कहा कि प्रदेश में आपदा से निपटने को पूरी तैयारी की गई है। अलर्ट वाले इलाकों में हेलीकॉटरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं की विस्तार बताया। उन्होने कहा कि अक्तूबर में जसपुर महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में सीएम जसपुर आएंगे। महोत्सव में बहुउददेशीय शिविर, चिकित्सा कैंप के साथ ही नगर पालिका भवन, रेडिओ स्टेशन समेत 100 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास सीएम करेंगे। वही विनय रुहेला ने कहा कि काशीपुर.धामपुर वाया जसपुर के बीच रेलवे लाइन के निर्माण का सर्वे फाइनल हो गया है। नीति आयोग की संस्तुति के बाद जल्द ही योजना धरातल पर उतरेगी। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर बनकर तैयार हुई है। रुपये स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मौके पर महामंत्री विशाल कश्यप, महाराज सिंह, यशपाल शर्मा, राजीव चौहान, अमित बग्गा, नीलकमल, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।

