ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

अजय भटट के केन्द्रीय मंत्री वनने पर जसपुर में भाजपाईयो ने वांटी मिठाईया

जसपुर। फन टीवी न्यूज
नैनीतल उधमसिंहनगर के सांसद अजय भटट के केन्द्रीय मंत्री वनने पर जसपुर में भाजपाईयो ने गांधी पार्क पर एकत्र होकर मिष्ठान वितरित किया तथा एक दसरे को बधाई दी इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने कहा कि अजय भटट के केन्द्रीय राज्य पर्यटन मंत्री वनने से पूरे जिले और प्रदेश में खुशी का महोल है उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बाद उधम सिंह नगर क्षेत्र को केन्द्रीय नेतृत्व अजय भटट के रूप में मिला उन्होने कहा कि उधम सिंह नगर में पर्यटन की दृष्टि से अपार सम्भावनाऐं है उन्होने तुमरिया डाम को विकसित कर नौकायान चलाऐ जाने तथा वन विभाग की फाटो रेंज को सफारी के लिए केन्द्रीय मंत्री अजय भटट से विकसित कराये जाने की बात कही जिससे पर्यटन को बढावा मिल सके। इस मौके पर सुधीर विश्नोई, खड़क सिंह, सुदेश कुमार, विनोद प्रजापति धमेन्द्र कुमार, अनिल नागर, अंकुर सक्सैना आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!