जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कांग्रेस विधायक आदेश चोहान ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं कर पाई है। चुनाव नजदीक आता देख कर सरकार के मंत्री अधिकारियों पर दोषारोपण कर अपना पीछा छुड़ा रहे हैं। सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, या मंत्री अपना इस्तीफा दें। विधायक आदेश चैहान ने निवार मंडी स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बीते दिनों कुंभ मेले के लिए सात विभागों के सचिवों की बैठक बुलाई थी। सात सचिवों में से मात्र एक सचिव ही बैठक में पहुंचा है। कहा कि सरकार के मंत्री अधिकारियों के सामने बौने साबित हो रहे हैं। इससे पहले भी शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक राजेश शुक्ला अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने साफ कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को चाहिए कि वह इस्तीफा देकर चुनाव कराए। अन्यथा यह समझा जाएगा कि सरकार अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं करा पाई। और चुनाव नजदीक आता देख सरकार के मंत्री अधिकारियों पर आरोप लगाकर अपना पीछा छुड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है तो सरकार ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करें। यहॉ गजेंद्र चैहान, खेम सिंह, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।

