ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने गरीब परिवारो को बांटी राशन किट

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कोविड 19 संक्रमण के दौरान लगे कोविड कर्फयू से नगर व क्षेत्र के कई गरीब परिवारों के सामने खाने की दिक्कत आ गई इस समस्या को देखते हुए अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष मुकेश कुमार के आग्रह पर हंस फाउंडेशन द्वारा जसपुर में राशन किट भेजी गई जिसे मुकेश कुमार ने युवा मोर्चा के कार्यकताओ के साथ नगर व क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राशन किट बांटी।

उन्होने ग्राम ध्याननगर, सूरजपुर, श्यामनगर, सन्यासियोंवाला, गढ़ीहुसैन, पतरामपुर, राजपुर, देवीपुरा, बहादरपुर, व नगर के मोहल्ला दिल्ला सिंह, गांगुवाला, गांधीपार्क, भूप सिंह आदि स्थानो के गरीब परिवारो को राशन किट वितरित की वही मुकेश कुमार ने उनके आग्रह पर राशन किट उपलब्ध कराये जाने पर हर्ष फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। मौके पर दीपक अरोरा, दीपक गोस्वामी, अमित गोल्डी, देवेन्द्र, हेरी, गुप्रीत आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!