ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री का किया स्वागत

जसपुर।
जसपुर में अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री दिनेश आर्य का भाजपा कार्यालय पहुॅचने पर पूर्व विधायक डा. शैलेन्द्र मोहन सिंघल एवं पदाधिकारियो ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अनूसूचित मोर्चा के पदाधिकारियो ने उन्हे डा. भीम राव अम्बेडकर का चित्र भेंट कर स्वागत किया। वही अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री दिनेश आर्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि संगठन ने उन्हे काशीपुर जिले में केन्द्र सरकार के 9 साल बेमिसाल और सरकार द्वारा जारी जन योजनाओ के बारे में जन जन तक पहुॅचाने की जिम्मेदारी सौपी है उन्होने बताया कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारो द्वारा चल रही योजनाओ से अनुसूचित समाज, अल्पसंख्यक समाज आदि समाज के लोगो को काफी फायदा मिल रहा है। वही उन्होने जनता से आने वाले 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को मजबूत करने तथा एक बार पुनः मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र में सरकार बनाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला अध्यक्ष हुकुम सिंह, डॉ. सुदेश कुमार, कमल चौहान, राजकुमार चौहान, तरूण गहलौत, सुरेन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!