जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने एक बयान जारी करते हुए सरकार से अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड वासियों को जल्द से जल्द सकुशल भारत वापस लाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में वहां फंसे हर प्रदेश और देश वासी को बचाना केन्द्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों को जल्द से जल्द भारत लाने के प्रयास तेज किए जाये ताकि उनके परिजनों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

