ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

आप के कार्यकर्ता घर घर जाकर बांटेगे 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आम आदमी पार्टी ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा के तहत अब हर घर में गारंटी कार्ड बांटे जायेंगे। इसी के तहत काशीपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आप के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल सूबा सिंह युनुस चौधरी ने कार्यकर्ताओं की टीमो को रवाना किया। इन टीमों में शामिल पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बिजली बिल माफ किए जाने संबंधी गारंटी कार्ड देंगे । प्रत्येक टीम में चार से पांच कार्यकर्ता हैं। इनं टीमों में एक टीम महिलाओं की भी इन टीमों के अलावा पार्टी के काशीपुर रोड स्थित कार्यालय पर भी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड दिए जाएंगे।


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीती 11 जुलाई को देहरादून आए थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उत्तराखंडवासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री देने, पिछले विवादित बिजली बिलों को खत्म करने, 24 घंटे बिजली देने सहित किसानों को कृषि कार्यों हेतु फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी। उनकी इस घोषणा के तहत 17 जुलाई को देहरादून में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए पांच-पांच गाड़ियों अर्थात 350 ब्रांडेड गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी
इस दौरान आप नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और 3 तरह से बिजली उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे। पहले ब्रांडेड वाहनों से घर-घर जाकर केजरीवाल के संदेश को पहुंचाएंगे और रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड देंगे। दूसरा आप कार्यकर्ता कैंप लगाकर जनता का रजिस्ट्रेशन करेंगे। तीसरे डिजिटल माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसमें वेबसाइट पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र की तरह जसपुर विधानसभा क्षेत्र में भी यह रजिस्ट्रेशन अभियान 19 जुलाई से शुरू हो गया है जो 15 अगस्त तक चलेगा।
इस मौके पर अमिताभ सक्सैना, नफीस अंसारी, मौ. अकरम, अवतार सिंह, नरेश सागर, शाहिद सलमानी, दिलशाद, शादाब कमाल, श्वेतांग अग्रवाल, परवीन जहॉ, हनीफा अंसारी, मौजूद थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!