ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

आम आदमी पार्टी में उठी विरोध की चिंगारी

आप नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि कुछ नेता टिकट को लेकर लोगो को भ्रमित कर रहे हैं
आप पार्टी उन्हें टिकट नही देती है तो वह निर्दलीय ही विधान सभा 62 से ताल ठोकेंगे

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
आम आदमी पार्टी के कुछ नेता टिकट को लेकर लोगो भ्रमित कर रहे हैं कि पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशियों के टिकट घोषित कर दिए हैं। ऐसी अफवाहे फैलाकर कुछ नेता कार्यकर्ताओं और जनता को गुमराह कर रहे है। आज जसपुर के सुभाष चौक पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय अग्रवाल के पहुंचने पर उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान उक्त विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि विधान सभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी हाईकमान दिसंबर माह में प्रत्याशियों के टिकटो की घोषणा करेगी। उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ नेता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की भाँति काम कर रहे हैं वही नेता प्रत्याशियों के टिकट घोषित होने की झूठी अफवाह छेत्र में फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक सेवक हैं और जनता का आशीर्वाद एवं समर्थन उनको प्राप्त है, जनता जैसे चाहेगी वैसे ही वह सेवा करेंगे। उन्होंने जनता की सेवा करने लिए सौ प्रतिशत चुनाव लड़ने का दावा किया है और भ्रष्ट नेताओं के चेहरों से नकाब उतारने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आप भ्रष्ट और बेईमान नेताओं को टिकट नहीं देगी। वह विधानसभा चुनाव लड़कर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आप पार्टी उन्हें टिकट नही देती है तो वह निर्दलीय ही बिधान सभा से ताल ठोकेंगे। वही आप के सूबा सिंह, अवतार सिंह, एवं सिमरनजरत सिंह ने आप पार्टी के पदो से अपना इस्तीफा दे दिया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नफीस आजाद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, नगर अध्यक्ष शाहिद सलमानी, सुहैल पठान, परवीन जहां, श्वेतांग अग्रवाल, नरेश सागर, राहुल ठाकुर, नितिन कुमार, ओमप्रकाश सिंह, रोहन कुमार, गुड्डो, मनसा देवी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!