ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

ईदुलजुहा, को लेकर पुलिस ने किऐ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ईदगाह और मस्जिदो में पाॅच पाॅच लोग ही पढ़ेंगे नमाज, मोहल्ला जोशियान एवं चैहनान में पुलिस ने की बैरिकेडिंग

जसपुर। फनटीवी न्यूज़
पुलिस ने ईदुलजुहा, रक्षाबंधन, सावन के आखिरी सोमवार, को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए है। शनिवार को मुस्लिम समुदाय के पर्व ईदुलजुहा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स मंगा ली है। शहर इमाम मौलाना अयूब हुसैन ने बताया कि ईदुलजुहा की नमाज ईदगाह में सुबह 7 बजे होगी। इसके अलावा मस्जिदों में नमाज का अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है।कोतवाल एनबी भट्ट ने कोतवाली में उलेमाओं की बैठक कर शहर इमाम मौलाना अयूब हुसैन से ईद की नमाज में पांच लोगों को शामिल करने को कहा।

वहीं मस्जिदो के उलेमाओं से भी केवल पांच लोगों के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की है। उधर पिछली बार की तरह इस बार भी मोहल्ला जोशियान एवं चैहनान मोहल्ले में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाने की व्यवस्था की है।

कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि ठाकुरद्वारा बस स्टैंड से मोहल्ला जोशियान एवं चैहनान को जोड़ने वाले रास्ते को ईद के पूरे दिन बंद किया जायेगा। गली-मोहल्लों में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। साथ ही बैरिकेडिंग का हिस्सा भी कैमरों में कैद रहेगा। मोहल्ले में आस-पास बने मंदिर, मस्जिद भी कैमरे की नजर में रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!