ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष राम मल्होत्रा का हुआ जोरदार स्वागत

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
प्रदेश में पहली बार गठित प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड का अध्यक्ष बनने पर राम मल्होत्रा का जसपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष दर्जा मंत्री मुकेश कुमार ने राम मल्होत्रा को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया वही पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने उन्हे शॉल उढ़ाकर उनका का स्वागत किया। कार्यक्रम में दर्जा मंत्री मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में कोऑपरेटिव यूनियन का अध्यक्ष पहली बार बनाया गया है जिसका कार्यकाल 5 बर्ष तक रहेगा वही पूर्व विधायक डॉ सिंघल ने बताया कि पहले कोऑपरेटिव यूनियन का अध्यक्ष उत्तरप्रदेश में बनाया जाता था उसी के निर्देशानुसार उत्तराखंड में कॉआपरेटिव व सहकारिता ईकाइया चलती रही है अब सरकार द्वारा उत्तराखंड में भी कोऑपरेटिव यूनियन का अध्यक्ष पहली बार बनाया गया है जिसका लाभ प्रदेश को मिलेगा

उधर नवनियुक्त अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी पहली प्रथमिकता कोऑपरेटिव यूनियन पीसीयू द्वारा गंगा जल को प्रदेश के चारो धामो तथा धर्मिक स्थलो एवं देश के 12 जोर्तिलिंगो में पहुचाने की होगी। उन्होने उत्तराखंड में सोसाईटियो को आगे लाने उन्हे प्रशिक्षण देने तथा उन्हे आगे लाने का काम करेंगे उन्होने बताया कि पीसीयू के अंर्तगत गेंहू और धान खरीदने का काम किया जायेगा। मौके पर सुधीर विश्नोई, खडक सिह चौहान डा. सुदेश कुमार, चेयरमेन प्रीतम सिंह, तरूण गहलौत, निकेश अग्रवाल, आशीष चौबे, राजकुमार गुम्बर, सचिन बाटला, दीपक अरोरा, अभिषेक चौहान, देवेन्द्र चौहान, अनिल नागर, अंकुर सक्सैना आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!