जसपुर- फन टीवी न्यूज़
लॉक डाउन के चलते नगर में भाजपा नेता एवं समाजसेवी अजय अग्रवाल ने उत्तराखंड वार्डर की नादेही चैकी, धर्मपुर चैकी, सूत मिल चैकी पर तैनात चैकी प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा की ओर मास्क सेनेटाइजर भेटकर सम्मानित किया

वही समाजसेवी अजय अग्रवाल ने कोरोना योद्धाओ द्वारा किये जा रहे सुरक्षा व्यवस्था के कार्य की सराहना की साथ ही साथ इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता द्वारा दिए गए सम्मान की प्रशंसा की। मोके पर विनय मित्तल, जी डी भटट, सयैदुल बहार, मुकेश कुमार, गुरपेज सिंह, राजीव कुमार, श्वेतांग अग्रवाल, नरेश सागर, चेतन बंसल, आदि मौजूद रहें।
