ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

उधमसिंहनगर जिले में सबसे ज्यादा जसपुर कोतवाली मेें छात्रवृत्ति घोटाले के 21 मुकदमें

दलालों ने फर्जी कागजात एवं कालेजों में बिना प्रवेश दिखाये सरकार की लाखों की रकम हड़पने का मामला।

एसआईटी विवेचक ने तीन दिन में लिए 50 लोगों के ब्यान

जसपुर। फन टीवी न्यूज़

लॉक डाऊन के चलते दो माह से रूकी एसआईटी की जांच ने गति पकड़ ली है। लॉकडाऊन में छूट की अवधि बढ़ने पर विवेचक ने अब तक पचास लोगों के ब्यान दर्ज किए है। विवेचक शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेंगे। बता दें कि जसपुर में एसआईटी प्रभारी बीबी आर्य एवं उनके साथियों ने करीब 21 मुकदमें दिग्विजय सिंह पुत्र कौशल सिंह निवासी मंडुआखेडा हाल निवासी पंजाबी कालोनी जसपुर, सत्येन्द्र कुमार पुत्र उमादत्त निवासी नत्थासिंह, कमलजीत सिंह पुत्र नन्हे सिंह निवासी भगवंतपुर,धीरेंद्र कुमार पुत्र सुंदर सिंह निवासी धीमरखेड़ा काशीपुर महीलाल निवासी महुवाडाबरा एवं महिपाल ने वैष्णों कालेज थपकौर भौदया कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, अरावली कालेज नरनाल हरियाणा, हिंदू कालेज आफ एजुकेशन लोहारी भिवानी, हरियाणा के साथ सन्धि कर एक सुनियोजित तरीके से छात्रों के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रवेश के जरिये छात्रवृत्ति आवंटित कराकर सरकार के लाखों रूपये हड़पने के मुकदमें दर्ज कराये है। इन मुकदमों में विवेचक एवं एसएसआई ललित जोशी विवेचना कर रहे है।

लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस के कारण विवेचना पिछले दो महीने से लटकी हुई थी। लॉकडाऊन में छूट अवधि अधिक मिलने पर विवेचक ने पुन: जांच शुरू कर दी है। विवेचक ललित जोशी उनके सहयोगी जीएस अधिकारी ने प्रकरण से जुड़े करीब पचास छात्र छात्रओं को क्रमवार बुलाकर सोशल डिस्टेंस के तहत पूछताछ की। विवेचक ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

Leave a Comment

error: Content is protected !!