ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

एबीवीपी ने आयोजित किया चिकित्सक सम्मान समारोह

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में नगर इकाई जसपुर द्वारा चिकित्सक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तरांचल के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिला प्रमुख दीपक राणा तथा जिला सहसंयोजक शुभम चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में डा0 हितेश शर्मा, डा0राजीव गौतम, डा0नेहा चौहान, डा0प्रतिभा, डा0 अतुल सहित लगभग 25 डाक्टर तथा 75 पैरामैडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे पहुँचे प्रान्त प्रचारक द्वारा एबीवीपी के कार्य की सराहना की गई तथा प्रवासी कार्यकर्ता विशाल वर्मा द्वारा एबीवीपी की कार्यपद्धति बतायी गयी। जिला प्रमुख दीपक राणा ने कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मनीष सैनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे मोहित भट्ट , तुषार राणा, गुंजन निकिता, राधिका, दीक्षा, खडक सिंह चौहान ,नवनीत ,प्रज्जवल मुकुल चंद्रशेखर चौहान अनिकेत जोशी सुधीर विश्नोई ,अंकुर सक्सैना सुशांत विश्नोई ठाकुर सूर्या, निखिल राहुल चौहान अभिषेक शर्मा दीपांशु चौहान ,शिवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!