ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

एसडीएम ने की गली मोहल्लों में झोलाछाप क्लीनिकों पर छापेमार कार्रवाई

एसडीएम ने की गली मोहल्लों में खुले झोलाछाप क्लीनिकों पर छापेमार कार्रवाई
जसपुर। फन टीवी न्यूज
डीएम के निर्देश पर एसडीएम टीम ने गली मोहल्लों में खुले झोलाछाप क्लीनिकों पर छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दो दुकानों से दवा एवं कागजात जब्त किए गए। वहीं, एक दुकानदार अपना क्लीनिक छोड़कर भाग गया। एसडीएम सुंदर सिंह के नेतृत्व में सीएमएस डा.हितेश शर्मा, एसआई विनय मित्तल एवं पुलिसकर्मियों के साथ मछली बाजार स्थित एक क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान काफी मात्रा में दवा मिली। टीम ने डाक्टर से दवा एवं उनके लाइसेंस, डिग्री आदि के कागजात ले लिए। इसके बाद टीम ने इसी मोहल्ले में ही एक ेयूनानी दवाखाने को चेक किया।

दुकान में दवा, इंजेक्शन आदि मिले। डाक्टर से दुकान का लाइसेंस मांगा तो उन्होंने लाइसेंस रिनुअल के लिए भेजने की बात कही। टीम ने इस दुकान से भी दवा एवं कागजात जब्त कर लिए। टीम की छापामार कार्रवाई से आसपास खुली क्लीनिकों के शटर गिर गए। टीम ने मोहल्ला नई बस्ती निवासी शाहनवाज हुसैन की दुकान पर भी छापा मारा। लेकिन वह पहले ही भाग चुका था। एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कोविड को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी। सीएमएस डा.हितेश शर्मा ने बताया कि कागजों की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!