ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

कांग्रेस ने किया मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर के हीरा गार्डन में कांग्रेस का मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के जरिये चुनाव जीतने का मंत्र दिया। आयोतिज सम्मेलन में विधायक आदेश चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़, बिहार की विधायक एवं जिला पर्यवेक्षक प्रतिमा दास, एआईसीसी ट्रेनर अजय साहू, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के झूठ के सहारे अपना प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस राज में हुए कामों का वह फीता काटकर उन्हें अपना कार्य बता रही है। कहा कि पिछले 60 साल में कांग्रेस ने देश में जो काम किए हैं। उसे कार्यकर्ता बता नहीं पाता है। उन्होंने चुनाव के दौरान बूथ पर काम करने एवं करवाने के तरीके बताए। कार्यकर्ताओं ने भी अपने सवालों के जवाब लिए।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देश में सभी समुदाय के लोग एक साथ रहते हैं। इस मूल मंत्र पर भी फोकस किया गया। बताया कि कार्यकर्ता को बूथ एवं पार्टी के बारे में जानकार होगी तो वह लोगों को जवाब दे सकेगा। कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने बताया कि बूथ के जरिये कार्यकर्ता गौरव महसूस कर सकेंगे। उन्हें पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। यहां मुशर्रफ हुसैन जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेशध्यक्ष डा. एमपी सिंह, मुर्शरफ हुसैन, गजेंद्र सिंह, राहुल गहलौत, आफताब अंसारी, इख्तियार ब्बलू, मो. आरिफ, मोइनुददीन, हिमांशू नंबरदार, शाहनवाज, टिकेन्द्र टिक्कू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!