ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

कुर्बानी के जानवरों के अवशेष फेंकने से हंगामा

  • ठाकुर द्वारा रोड पर डाला वेस्टेज, भाजपा एवं बजरंग दल के सदस्यों ने हंगामा कर रोड किया जाम, नगर पालिका पर लगाये आरोप।
  • एसडीएम, कोतवाल ने वेस्टेज हटवाकर निपटाया मामला, नगर से बाहर खड्ड में दबाया,ईओ का जवाब तलब होगा।

जसपुर फन टीवी न्यूज़
ठाकुरद्वारा रोड पर सड़क किनारे पड़े कूड़े पर कुर्बानी के जानवरों के अवशेष फेंकने से हंगामा हो गया। भाजपा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रोड जाम कर दिया। एसडीएम,कोतवाल के पहुंचने पर अवशेषों को नगर से बाहर खड्ड में दबाने के बाद मामला शांत हुआ। ठाकुरद्वारा रोड स्थित पड़े कूड़े के ढेर पर कुर्बानी के अवशेष मिलने से भाजपा, बजरंग दल, एवं हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मौके पर एकत्र होकर हंगामा काटा। सूचना पर कोतवाल एनबी भट्ट, एसडीएम सुंदर सिंह, पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद पहुंच गए।

डा.सिंघल एवं अन्य लोगों ने इस कृत्य को समाज में तनाव फैलाने की बात कहते हुए अवैधानिक घटना बताया। साथ ही अवशेषों को लोनिवि की भूमि से हटाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम सुंदर सिंह ने घटनास्थल पर पालिका के ईओ नजर अली को बुलाकर तुरंत अवशेष हटाने के निर्देश दिए। पालिकाकर्मियों के अवशेषों को नगर से दूर गहरे खड्ड में दबाने एवं दोषी के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। यहां सुरेंद्र सिंह, डा.सुदेश, खड़क सिंह, नीलकमल शर्मा, आशीष चैबे, सुधीर विश्नोई, विनोद प्रजापति, मुकेश चैहान, प्रदीप कुमार, निखिल राजपूत, विकल चैहान, सोहित जोशी, आशीष सोनू, चमन लाहोरी, गुरनाम, अवधेश चैहान, वैभव कुमार, विजेंद्र, चमन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!