ग्राम धर्मपुर बहेड़ी इंका में पूर्व विधायक ने ली किसानों की बैठक
जसपुर। पूर्व विधायक और भाजपा नेता डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि कृषि बिल को लेकर किसान किसी के बहकावे में न आये। उन्होंने कहा कि बिल किसानों के हित में है। उन्होंने गुरूवार को क्रय केंद्रों पर धान लाने की अपील की।
बुधवार को धर्मपुर बहेड़ी इंका परिसर में आयोजित किसानों की बैठक में सिंघल ने कहा कि एमएसपी की व्यवस्था विगत वर्षों की भांति है। कहा कि किसानों को अपनी फसल को कहीं भी बेचने की आजादी रहेगी। कहा कि बिल के अनुसार किसान अपनी जमीन ठेके पर देने के लिए कानूनी करार कर सकेंगे। इससे किसानों को अवैध कब्जेदारों से मुक्ति मिलेगी। विपक्षी दल किसानों के अपने खेत मे मजदूर बनने की झूठी और मनगढ़ंत अफवाह फैला रहे हैं। किसान किसी के बहकावे में ना आये। बैठक में किसानों ने गन्ने का भुगतान होने पर खुशी जताकर सीएम का धन्यवाद किया। यहॉ सुरेंद्र चौहान, वीरेंद्र चौहान,डा. सुदेश, त्रिलोचन फौजी, मुकेश कुमार, प्रधान ब्रहम्मानंद, बेगराज सिंह, सुधीर विश्नोई, मनोज कुमार, सतीश फौजी राजीव, अमरजीत सिंह, हृदेश चौहान, अनिल कुमार, अखिलेश चौहान, मनजीत सिंह, जितेन्द्र चौधरी, कोमल सिंह,मनोज कुमार,राजवीर सिंह,प्रेम सैनी, उमेश कुमार, मंगू लाल, धर्मेंद्र, नौबहार सिंह, महिपाल सिंह, शमीम, ऋषिपाल, रामोतार सिंह,मनदीप चौधरी, मनप्रीत लाडी आदि उपस्थित रहे।

