जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उत्तराखंड शासन द्वारा मंडी समिति जसपुर में सुरेंद्र सिंह चौहान को अध्यक्ष एवं सरवन सिंह सिद्धू को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपाइयों ने फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई दी। आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय में पहुंचकर नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष सरवन सिंह सिद्धू ने भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल समेत भाजपाइयों के साथ जाकर विधिवत चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भाजपाइयों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया । नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष सरवन सिंह सिद्धू ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा है कि जो विश्वास सरकार ने उन पर जताया है उस पर वह हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मंडी से जुड़े सभी उद्यमियों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। मंडी में वह किसानों को विश्वास में लेकर कार्य करेंगे और मंडी के विकास मैं कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर मंडी समिति सचिव साहील अहमद, खिलेंद्र चौधरी, सुधीर विश्नोई, डॉ सुदेश कुमार, विनोद कुमार प्रजापति, खड़क सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक कुमार, अंकुर सक्सेना, योगराज सिंह आदि मौजूद रहे ।
