ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

कोरोना पीड़ित महिला की ऋषिकेश एम्स में मौत

ऋषिकेश।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) में भर्ती कोरोना पीड़ित 55 वर्षीय महिला की आज सुबह मौत हो गई। महिला की मौत के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पीड़ित मरीज की यह पहली मौत है , हालांकि एम्स प्रशासन इसे हार्ट अटैक से हुई मौत बता रहा है , किंतु नैनीताल जनपद के लालकुआं की निवासी इस महिला में 26 अप्रैल को कोरोना की पुष्टी हुई थी।महिला की मौत ने एम्स के साथ प्रशासन के माथे पर भी बल डाल दिये हैं । महिला में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से ही एम्स प्रशासन एहतिहात बरत रहा है । कोरना संक्रमितों के संपर्कों को कोरन्टीन करने के साथ ही एम्स स्टाफ का भी घर आना जाना बंद करके उन्हें कई होटलों में ठहराया गया है , जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके ।

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही उत्तराखंड में लॉक डाउन चल रहा है । उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बाहर से आने वाले कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया , किंतु स्थानीय निवासी अब तक इससे अछूते ही रहे थे ।लॉक डाउन से एक माह तक योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी कोरोना वायरस की महामारी से अछूती रही थी , किंतु ठीक एक माह बाद 26 अप्रैल को इस महिला में कोरोना की पुष्टी होने से एम्स के साथ पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । इस महिला को ब्रेन स्ट्रोक के कारण 22 अप्रैल को बरेली के राममूर्ति अस्पताल से लाकर यहां भर्ती कराया गया था, उससे पूर्व यह महिला हल्द्वानी के विवेकानंद अस्पताल में भी भर्ती रही थी । प्रदेश में कोरोना पीड़ित किसी मरीज की मौत का यह पहला मामला है। बीती शाम तक प्रदेश में 57 कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए थे जिसमे से 36 स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!