ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

कोरोना पॉजिटिव आने पर कंट्रोल कर्मी को उठाकर किया क्वारंटाइन मचा हड़कंप

तहसील में काम करने वाले कर्मी के पुत्र की रिपोर्ट आई है कोरोना पॉजिटिव, तीन लोगों की कोराना पाजिटिव रिपोर्ट आई

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
तहसील कंट्राल रूम में काम कर रहे एक कर्मी के पुत्र को कोरोना पॉजिटिव आने पर कर्मी के साथ काम कर रहे अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। टीम ने कर्मी को उठाकर होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं अन्य कर्मी भी अब अपना टेस्ट कराने के प्रयास में है। शनिवार को तीन अन्य लोगों की कोराना पाजिटिव रिपोर्ट आई है। शनिवार को मोहल्ला नत्थासिंह निवासी साठ वर्षीय वृद्घ, ग्राम इस्लामनगर के 18 वर्षीय युवक तथा मोहल्ला नईबस्ती निवासी 32 वर्षीय युवक जांच में कोरोना पजिटिव मिले हैं। इनके सैंपल एक जुलाई को जांच को भेजे गए थे। इन्हें उपचार के लिए रविवार को जिला अस्पताल रुद्रपुर भेजा जाएगा। इन पाजिटिव में एक युवक,तहसील कंट्रोल रूम में काम करने वाले कर्मी का पुत्र है। शनिवार को टीम ने कर्मी को कंट्रोल से उठाकर होम क्वारंटाइन कर दिया। टीम द्वारा कंट्रोल से कर्मी को उठाने पर कंट्रोल रूम में काम कर रहे चार अन्य कर्मियों के माथे पर पसीना आ गया। यह चारों कई दिन से उक्त कर्मी के साथ डयूटी दे रहे थे। यह चारों अब अपना टेस्ट करायेंगे। वहीं, सीएमएस एच के शर्मा ने बताया की तीनों कोराना पाजिटिव के परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!