जसपुर- फन टीवी न्यूज़
बीआरसी प्रांगण में पूर्व विधायक डा शैलेंद्र मोहन ने लाॅकडाउन मे पूरी तन्मयता और निष्ठा से सेवा दें रहे लगभग 55-60 शिक्षको माॅस्क सेनेटाइ्रजर भेंट कर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। वही शिक्षक संघ के महामंत्री भूपेन्द्र सिंह नें शिक्षको को सम्मानित करने के लिए पूर्व विधायक एवं कार्यकर्ताओ का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस मौके पर वीईओ अनिल कुमार, रजनीश चोहान, अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सुधीर विश्नोई, खड़क सिंह चोहान, डाॅ सुदेश कुमार, विनोद कुमार प्रजापति, तरूण गहलौत, अंकुर सक्सैना, आदि मौजूद रहे

उधर वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान ग्राम रहमापुर में राज्य की सीमा पर जनसेवा करने वाले एसपीओ कार्यकर्ताओं को डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने उपहार देकर और माल्यार्पण करके सम्मानित किया। इस अवसर पर अनूपचोहान, महिपाल सिंह, देवेन्द्र, पुष्पेन्द्र, रामचन्द्र, संजीव कुमार, फूल शाह, जलालुद्दीन, भाजयुमों जिलामहामंत्री अंकुर सक्सेना, विकल चोहान, निखिल राजपूत, आदि मौजूद रहे।

