जसपुर। फन टीवी न्यूज़
रविवार को सरकारी अस्पताल के निकट एक गली को पुलिसकर्मियों ने सील कर दिया। यह गली किसी अन्य गली को लिंक नहीं करती है। पूर्णतरू बंद है। गली को बंद करने से मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने हंगामा काटकर विधायक आदेश चैहान को जानकारी दी। विधायक आदेश चैहान ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले वालों की परेशानी को सुना। मोहल्ले वासियों ने बताया कि उनकी गली छोड़कर तीसरी गली में कुछ लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। पुलिसकर्मियों ने उन दोनों गलियों को तो सील नहीं किया है। लेकिन, उनकी गली को बंद कर दिया है। जबकि उस गली का बंद की गयी गली से कोई लिंक नहीं है। विधायक ने एसडीएम सुंदर सिंह,सीओ मनोज ठाकुर,सीएमएस डा.हितेश शर्मा एवं कोतवाल एनबी भट्ट को मौके पर बुला लिया और मामले से अवगत कराकर गली बंद करने का कारण पूछा। विधायक ने कहा कि गरीबों की गलियों को सील कर उनको परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस गली को सील करने का कोई कारण नहीं था। फिर भी सील कर दिया गया। इस पर विधायक सीएमएस पर गर्म हो गये। सीएमएस ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मोहल्ले की गलियों को बफर जोन घोषित किया गया है। इसके चलते सभी गलियों को सील किया जा रहा है। एसडीएम ने सीएमएस से सील की गई गली में शीघ्र जांच कराने के निर्देश दिए।वही अफसरों के समझाने पर विधायक माने। एसडीएम ने बताया कि बफर जोन होने के कारण आसपास की गलियों को सुरक्षा की दृष्टि से सील किया जाता है। बताया कि मामले को निपटा दिया गया है। मौके पर कोतवाल एनबी भट्ट, एसएसआई ललित जोशी, तरुण सिसोदिया भूपेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, राम किशन, तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

